Bageshwar News: ‘आप’ से जुड़े डेढ़ सौ से अधिक युवा, पार्टी के सदस्यता अभियान का श्रीगणेश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआम आदमी पार्टी का यहां सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। एक होटल में आयोजित अभियान में 150 से अधिक युवाओं को सदस्यता…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आम आदमी पार्टी का यहां सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। एक होटल में आयोजित अभियान में 150 से अधिक युवाओं को सदस्यता ली। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि आम आदमी की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तराखंड में तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी बनी है।

एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव अक्षय कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार की मौजूदगी में सदस्यता अभियान शुरू किया गया। पूर्व छात्रसंघ महासचिव अक्षय कुमार और सोहित भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पांच साल भाजपा और पांच साल कांग्रेस की जुमले बाजी से युवा परेशान हो चुका है। युवाओं को आगे आना पड़ेगा और आज के युवा को अब काम के आधार पर अपने प्रतिनिधि का चयन करना होगा। हमारे पूर्वजों और राज्य आंदोलनकारियों के सपनों उत्तराखंड बनाना है।

इस दौरान लोकेश टम्टा, रोहित कुमार, पंकज पांडे, उमेश चन्द्र, दीपक दीप, रवि विश्वकर्मा, नीरज कुमार, सुमित आर्या, हिमांशु कार्की, सूरज टम्टा, वीरेंद्र सिंह, पंकज पांडेय, विजय कार्की, शुभम गुरुरानी, देवेंद्र दफौटी, मनीष कांडपाल, विक्रम मेहता, राहुल, सौरभ कुमार, दीप सागर टम्टा, गंगा प्रसाद आगरी, नितिन त्रिकोटी, विशाल टम्टा आदि कई युवाओं व छात्र छात्राओं ने आप की सदस्यता ली। सभी युवाओं को सदस्यता प्रदेश उपाध्यक्ष और कैंपेन कमेटी के उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूरन सिंह मेहता, प्रमोद कुमार, भीम कुमार, सुंदर साहनी, राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *