HomeUttarakhandBageshwarकपकोट: तहसील दिवस में आईं जनता दरबार से अधिक शिकायतें

कपकोट: तहसील दिवस में आईं जनता दरबार से अधिक शिकायतें

✍️ शामा में तहसील दिवस आयोजित, डीएम ने सुनी समस्याएं

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: बागेश्वर जिले के शामा में आयोजित तहसील दिवस में अनेकानेक समस्याएं लेकर लोग पहुंचे। दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने आपदा से हुए नुकसान और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की समस्या जिलाधिकारी अनुराधा पाल को बताई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की एक-एक समस्याओं और शिकायतों को को सुना तथा हर संभव समाधान करने का भरोसा दिया।

मंगलवार को शामा में आयोजित तहसील दिवस में सड़क, आवास, बिजली, पानी, पैदल मार्गों, शिक्षकों की कमी, विस्थापन और भूगर्भीय जांच आदि को लेकर 45 समस्याएं और शिकायतें दर्ज हुई, जबकि एक दिन पहले जनता दरबार में 28 लोग पहुंचे। अधिकांश समस्याओं और शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण तहसील दिवस में नहीं हुआ है या शासन स्तर की है, उनका निस्तारण एक पक्ष में करते हुए उसकी सूचना सम्बंधित को भी देना सुनिश्चित करें। प्रवीण सिंह कोरंगा ने क्षेत्र की आपदा से क्षतिग्रस्त कई सड़क मार्गों को सुचारू करने की मांग की गई। उन्होंने डाना- शामा तक पैदल मार्ग को भी दुरुस्त करने की मांग की। शामा में विद्युत बोल्टेज की समस्या से निजात के लिए विद्युत ट्रांसफर लगाने को कहा गया।

शामा और पनियाली में आपदाग्रस्त परिवारों के विस्थापन के साथ ही किराया देने की मांग की गई। पार्वती देवी निवासी बड़ीपन्याली द्वारा भूमिहीन होने के कारण जरूरी प्रमाण पत्र नही बन पा रहे है को लेकर अपनी समस्या रखी। राजेन्द्र सिंह कोरंगा द्वारा शामा में पशुओं को दवाइयां और दुग्ध कलेक्शन सेंटर खोलने की मांग की गई। शामा आदर्श विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती और कृषि निवेश केंद्र बनाल में विद्युत संयोजन की भी मांग की गई। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, कृषि अधिकारी राजेन्द्र उप्रेती, ईई लोनोवि एके पटेल, विद्युत मो.अफजाल, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी आदि मौजूद रहे।
तहसील दिवस में आठ शिकायतें

गरुड़। तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर आठ शिकायतें दर्ज हुई। तहसीलदार निशा रानी ने शीघ्र शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गरुड़ में आयोजित तहसील दिवस में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, वन आदि से संबंधित शिकायतें लेकर दूरस्थ क्षेत्रों से लोग पहुंचे। लोगों ने शिकायतों का शीघ्र समाधान करने की मांग की। तहसीलदार निशा रानी ने सभी अधिकारियों से शीघ्र शिकायतों को दूरकर उन्हें रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही कहा कि शिकायतों का अधिकारी तुरंत संज्ञान लें और समाधान करें। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रमेश सिंह बिष्ट, बीईओ कमलेश्वरी मेहता, डा. नरेंद्र कीर्ति समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments