रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक 9 मार्च को कीरतपुर निवासी प्राॅपर्टी डीलर हयात सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें वह घायल हो गये। हमलावरों पर
फायरिंग करने का भी आरोप था। इसमें तीन आरोपी पहले जेल
भेजे जा चुके हैं। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि प्राॅपर्टी डीलर का चैथा आरोपी भदईपुरा निवासी मोनू मिश्रा की तलाश की जा रही थी। वह पुलिस से बचने के लिये इधर उधर भाग रहा। उन्होंने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मोनू मिश्रा इन्दिरा चौक पर खड़ा है और वह कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर एसएसआई भुवन चन्द्र जोशी और बाजार चौकी प्रभारी अनिल जोशी मय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख वह भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। मोनू के खिलाफ कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेशी को भेजा गया। उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी भेज दिया।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमले का चौथा आरोपी मोनू मिश्रा गिरफ्तार
रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया…