अल्मोड़ा ब्रेकिंग : विद्यालय परिसर में ही छात्र पर झपट पड़े बंदर, बुरी तरह काटा

📌 घायल छात्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे शिक्षक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। कक्षा आठ में पढ़ने वाले बालक पर विद्यालय परिसर में ही बंदर झपट…

छात्र पर झपट पड़े बंदर, अस्पताल में कराया उपचार



📌 घायल छात्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे शिक्षक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। कक्षा आठ में पढ़ने वाले बालक पर विद्यालय परिसर में ही बंदर झपट पड़े। बंदरों ने उसे बुरी तरह काट दिया। जिसके बाद उपचार के लिए बालक को जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। यहां कटखने बंदरों का लंबे समय से आतंक है। जिससे आम नागरिकों के अलावा शिक्षक व विद्यार्थी सभी परेशान हैं।

छात्र पर झपट पड़े बंदर, अस्पताल में कराया उपचार

सुबह के समय झपट पड़े बंदर

यह घटना पूर्व माध्यमिक विद्यालय एनटीडी में आज शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट की है। बताया जा रहा है कि कक्षा 8 का छात्र पवन कुमार पुत्र पूरन राम ग्राम बल्टा को बंदरों ने काट दिया। यह तब हुआ जब वह वॉशरूम से बाहर को आ रहा था। घटना के बाद विद्यालय में हल्ला मच गया। शोर मचाकर बंदरों को वहां से भगाया गया, लेकिन तब तक छात्र को बंदरों ने काफी काट दिया था।

जिला अस्पताल लेकर पहुंचे शिक्षक मेहता

प्रधानाध्यापक के निर्देश पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक बलवंत मेहता तत्काल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां इमरजेंसी में बच्चे को 2 टांके लगे। महिला डाक्टर ने उक्त छात्र को रेबीज व टिटनेस इंजेक्शन लगाने की सलाह भी दी। उपचार के बाद बालक पूरी तरह स्वस्थ है। जिला अस्पताल में उपचार कराने के बाद बालक को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

छात्र पर झपट पड़े बंदर, अस्पताल में कराया उपचार

कटखने बंदरों का है जबरदस्त आतंक

शिक्षकों के अनुसार यहां बंदरों का लंबे समय से आतंक है। हर समय बच्चों व अध्यापकों को काटे जाने का भय रहता है। स्कूल के आस पास प्रतिदिन बड़ी संख्या में बंदरों के झुंड दिखाई देते हैं। वहीं, धारानौला, मकेडी, गोपालधारा, पोखरखाली, एडम्स, रानीधारा, एनटीडी दरबारी नगर, नृसिंहबाड़ी में भी बंदरों का आतंक व्याप्त है। प्रभावित क्षेत्रों के लोग हर समय अपने घरों के दरवाज़े बंद रखते हैं। बाहर रखे सामान को हर समय रखवाली करनी पड़ती है।

दर्द से तड़पते घायल सांड की मदद को पहुंच गए फरिश्ते ! पढ़िए पूरी कहानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *