सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर में कटखने बंदरों के आतंक ने जीना मुहाल कर दिया। हर रोज इनके द्वारा लोगों को काटा जा रहा है। आज प्रात: अपने घर के आंगन में अखबार पढ़ने में मशगूल बुजुर्ग भाजपा नेता पर एक बंदर ने हमला कर दिया और उनकी पीठ में काट गया। आज गुरुवार को प्रात: भाजपा के बुुजुर्ग नेता एवं पूर्व नगर अध्यक्ष रणजीत सिंह भंडारी (83) पूर्वी पोखरखाली स्थित अपने आवास के आंगन में अखबार पढ़ रहे थे। इतने में एक उत्पाती बंदर ने उन पर अचानक हमला कर दिया और उनकी पीट में काट डाला। शोर मचाने पर वह भागा। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल लाकर इंजेक्शन लगाया और मरहम पट्टी की।
अल्मोड़ा: आंगन में अखबार पढ़ रहे बुजुर्ग भाजपा नेता पर बंदर का हमला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर में कटखने बंदरों के आतंक ने जीना मुहाल कर दिया। हर रोज इनके द्वारा लोगों को काटा जा रहा है। आज…