सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एनटीडी फुटबॉल क्लब अल्मोड़ा के तत्वाधान में स्व. मोहन लाल वर्मा मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन प्रति वर्ष की तरह इस बार भी रैमजे फील्ड हीराडुंगरी में 7 अगस्त को होगा।
बैठक में तय हुआ कि 6 खिलाड़ी एक टीम से प्रतिभाग करेंगे और 03 अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट में 16 टीम ही प्रतिभाग करेंगी तथा प्रथम 16 टीमें ही टूर्नामेंट में खेल पायेंगी। आयोजकों ने सभी खेल प्रेमियों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द टीमों का पंजीकरण करा लें। बैठक में एनटीडी फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष मुकेश नेगी, सभासद सौरभ वर्मा, भुवन तिवाड़ी, धीरज मर्तोलिया, हीमेंद्र मटियानी, गिरीश धवन, आबिद अली, कैलाश मेहरा, संतोष बिष्ट, पंकज कांडपाल, राहुल कुमार, महेश बिष्ट, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेंद्र तिलारा, अकरम खान, शेर अली खान, राजू बिष्ट, हिमांशु रावत, सुमित नेगी आदि मौजूद थे।