HomeUttarakhandDehradunUttarakhand : मोदी 16 हजार करोड़ के हेलीकाप्टर खरीद सकते हैं, परंतु...

Uttarakhand : मोदी 16 हजार करोड़ के हेलीकाप्टर खरीद सकते हैं, परंतु गन्ना किसानों का बकाया नहीं – प्रियंका

देहरादून। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देहरादून में बुधवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री अपने लिये सोलह हजार करोड़ के दो हवाई जहाज खरीद सकते हैं लेकिन देश के गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ के बकाया का भुगतान नहीं कर सकते हैं।

वाड्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौरान केन्द्र और राज्य सरकार ने लोगों को मरने के लिये छोड़ दिया था। इस दौरान वैक्सीन और ऑक्सीजन को निर्यात किया गया। सरकार को कोरोना महामारी से लड़ने एवं सुविधाओं के विकास के लिये एक साल का मौका मिला लेकिन मोदी सरकार कुछ नहीं कर पायी। यही कारण है कि दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की कमी के चलते जान गंवानी पड़ी। News WhatsApp Group Join Click Now

उन्होंने आगे कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बेलगाम है। डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों से किसान भी परेशान हैं। जाति धर्म के नाम पर देश में लोगों को लड़ाया जा रहा है। वाड्रा ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि बजट में हीरा सस्ता हुआ है जबकि दवा के दाम महंगे हुए हैं। गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढोतरी से महंगाई चरम पर है। केन्द्र सरकार बीएचईएल जैसे संस्थानों को बेचने में लगी है।

CNE Special : यही है उत्तराखंड की धरती का स्वर्ग ! तादाद बढ़ा रहे लुप्तप्राय जीव, फल रहा वन्य जीवन

उन्होंने आगे कहा कि प्रधामनंत्री के दो उद्योगपति मित्रों की जेब मोटी होती जा रही है। इन्हीं के चलते दाम बढ़ रहे हैं और गैस और डीजल-पेट्रोल के पैसे इनकी जेब में जा रहे है।

कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार फेल हुई है। प्रदेश में जो वादे किये गये, वे पूरे नहीं हुए। प्रदेश सरकार असफल रही है और अब चुनावों को देखकर घोषणायें की गयी हैं। सरकार की छवि चमकाने के लिये सारा पैसा विज्ञापनों पर खर्च किया गया है। प्रदेश में सरकारी पदों तक को नहीं भरा गया। शिक्षा व स्वास्थ्य का ढांचा बेहद चरमरा गया है।

UKPSC Update : सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 में सफल अभ्यर्थियों के लिए आया बड़ा अपडेट

उन्होंने प्रदेश की जनता से कहा कि आप आंखें कब खोलोगे। प्रदेश में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिये कांग्रेस सरकार को अपना मत दो। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार पांच साल में चार लाख रोजगार मुहैया करायेगी।

उन्होंने इस मौके पर अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया। साथ ही प्रियांशु थापा, अर्चना नेगी और नीलम रावत तीन बेरोजगारों को प्रतीकात्मक रोजगार पत्र भी वितरित किये। पार्टी की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर इस मौके पर सुनीता गोयल नामक बुजुर्ग महिला को मंच पर बुलाकर सम्मान धनराशि भी प्रदान की गयी।

उत्तराखंड में आज 10 मरीजों की मौत, 2081 नए केस- जानें अपने जिले का हाल

उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची

Uttarakhand : प्रियंका गांधी ने जारी किया ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’, जानें कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments