आदर्श आचार संहिता का डंठा, खैरना से क्वारब तक हटाई गई नेताओं की प्रचार सामग्री
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/सुयालबाड़ी
आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे प्रचार संबंधी पोस्टरों, बैनरों व होर्डिंग्स को हटाने का अभियान शुरू हो गया है। यहां खैरना से क्वारब तक प्रशासन व एनएच विभाग ने यह जिम्मा आल ग्रेस डेवलपर्स प्राइवेट लि. को सौंपा है।
अल्मोड़ा— हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 87 में All Grace Developers Private Limited द्वारा यत्र—तत्र लोक व सरकारी सम्पत्ति पर लगे प्रचार संबंधी पोस्टरों, बैनरों व होर्डिंग्स को हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। निर्माण कंपनी द्वारा आज बड़ी मात्रा में प्रचार सामग्री हटाई गई। कंपनी के तय्यब खान ने बताया कि प्रशासन व एनएच के अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया है कि खैरना से क्वारब तक जो भी होर्डिंग—पोस्टर लगे हैं, वह सभी निकाले जायें और कार्य प्रगति सूचना से विभाग को भी अवगत कराया जायें।