बागेश्वर: सीएम से मिले विधायक सुरेश गढ़िया, कीवी फल किए भेंट

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने शिष्टाचार भेंट की। विधायक ने जनपद में उत्पादित कीवी फल मुख्यमंत्री को…

सीएम से मिले विधायक सुरेश गढ़िया, कीवी फल किए भेंट

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने शिष्टाचार भेंट की। विधायक ने जनपद में उत्पादित कीवी फल मुख्यमंत्री को भेंट स्वरूप प्रदान किए।

विधायक सुरेश गढ़िया ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद में वर्तमान में लगभग 300 काश्तकार कीवी मिशन योजना का लाभ लेकर कीवी रोपण एवं उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं जिला योजना के माध्यम से 80 प्रतिशत अनुदान पर सरकारी योजना का लाभ लिया हैं। जनपद में उत्पादित 650 कुंतल कीवी अन्य राज्यों को भी बेची गई है। जिससे काश्तकारों को एक करोड़ 25 लाख रुपए का टर्नओवर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं संचालित की है तथा पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन,उद्यान विभाग एवं कीवी के काश्तकारों को बधाई देते हुए इसके और विस्तार देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी आर के सिंह, सहायक उद्यान अधिकारी कुलदीप जोशी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *