Udham Singh NagarUttarakhand

किच्छा न्यूज : हुंडई की नई फ्रेंचाइजी सुखीजा डिस्ट्रीब्यूटर का विधायक शुक्ला ने किया शुभारंभ

किच्छा। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने हुंडई की नई फ्रेंचाइजी सुखीजा डिस्ट्रीब्यूटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि समाजसेवा में हमेशा ही अग्रिण रहने वाले राजा सुखीजा द्वारा प्रतिष्ठित कार कंपनी हुंडई शोरूम के स्पेयर पार्ट्स की फ्रेंचाइजी किच्छा में खोलने पर विधायक शुक्ला ने प्रतिष्ठान स्वामी राजेश राजा सुखीजा को बधाई दिया और कहा कि शहर से लगे खुरपिया फॉर्म के 1072 एकड़ में अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना के साथ किच्छा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, लगातार किच्छा के विकास में नई-नई योजनाओं की स्वीकृति के बाद अब धरातल पर कार्य शुरू हो चुके हैं जिससे किच्छा का बदलता हुआ स्वरूप दिख रहा है। ब्रांडेड कंपनियां अपनी फ्रेंचाइजी किच्छा में खोल रही है जिससे किच्छा का समग्र विकास होगा। प्रतिष्ठान स्वामी राजा सुखीजा ने बताया कि हुंडई कंपनी के सभी स्पेयर पार्ट्स उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुंडई कंपनी की फ्रेंचाइजी का आज विधायक राजेश शुक्ला द्वारा शुभारंभ किया गया है। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रतिष्ठान स्वामी को बधाई दी। वहां पर राजा सुखीजा, कुंदन लाल खुराना, विनोद फुटेला,शैली फुटेला,प्रवीण रहेजा, डॉ राजेंद्र कामरा, सरदार प्रकाश सिंह, राजकुमार बजाज, नितिन फुटेला, बलजीत गाबा, ओम प्रकाश दुआ, महेंद्र सिंह कामरा, नरेंद्र ठुकराल,ओम तनेजा ,मनमोहन सक्सेना ,प्रमोद ठुकराल, मनीष सिधाना, परमजीत सिंह ,निर्मल पाल, निर्मल सिंह हंसपाल, गुरजीत सिंह, राजकुमार फुटेला, संदीप अरोरा, डॉक्टर गुलशन, नरेंद्र कुमार, लियाकत अली, राहुल सिंह, देवराज रहेजा, छोटू कोली, गंगा सिंह, महेंद्र पाल, हर्षित गंगवार, नितिन मैसी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती