बागेश्वर: आपदाग्रस्त गांव बैकोड़ी पहुंचे विधायक, पीड़ितों का दर्द बांटा

✍🏻 व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करने और नुकसान का आगणन भेजने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट विधानसभा के आपदाग्रस्त गांव का विधायक सुरेश गड़िया ने…

जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी पंडित जीबी पंत की जयंती, प्रतियोगिताएं होंगी
















✍🏻 व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करने और नुकसान का आगणन भेजने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट विधानसभा के आपदाग्रस्त गांव का विधायक सुरेश गड़िया ने निरीक्षण किया। इस दौरान आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। आपदा पीड़ितों का दुख बांटा। उन्हें राहत राशि व सामग्री भेंट की। अधिकारियों को आपदा से हुए नुकसान का आगणन जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। सड़क, बिजली तथा पानी की लाइनों को जल्द ठीक करने को कहा।

शनिवार को विधायक बैकोड़ी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने आपदा से आवासीय मकानों को हुए नुकसान का जायजा लिया। नारसिंह बुबु मंदिर, मोटर मार्ग, पेयजल लाइन को हुए नुकसान को देखा। अधिकारियों को भारी वर्षा व भूस्खलन से क्षेत्र में हुई क्षति व नुकसान के तत्काल आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान दो पीड़ित परिवारों को दो लाख 26 हजार रुपये (जिनके पूर्ण रूप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे) व चार पीड़ित परिवारों को 26 हजार रुपये (जिनके आंशिक रूप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे) की आर्थिक सहायता प्रदान की। पीड़ित परिवारों को दैनिक उपयोग के राहत सामग्री वितरित किया। विधायक ने लोगों से आपदा काल में अनावश्यक रूप से आवाजाही से बचने की अपील की। इस दौरान योगेश हरडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष बहादुर खाती, ग्राम प्रधान पंकज मेहता, श्री बलवंत सिंह, प्रधान उडियार विक्रम खाती, प्रधान सुरकाली गांव त्रिलोक राम, विनोद साह, ग्राम प्रधान दियाली कुरौली मनोज भोर्याल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *