बागेश्वर: डीएम अनुराधा ने बागेश्वर—पिंडारी मोटरमार्ग का निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में बीते दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। जिसके कारण भूस्खलन से सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए है। जिसे सुचारू करने…

डीएम अनुराधा ने बागेश्वर—पिंडारी मोटरमार्ग का निरीक्षण किया
















सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में बीते दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। जिसके कारण भूस्खलन से सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए है। जिसे सुचारू करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार को बागेश्वर-पिंडारी मोटर मार्ग में इंडोर स्टेडियम के पास सड़क की सुरक्षा दीवार गिरने के कारण हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि सड़क मार्ग का बारिश से और कटाव न हो इसके लिए तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि सुरक्षा दीवार सहित जरूरी निर्माण कार्य यथा समय किया जा सके। मार्ग से प्रतिदिन कई वाहनों का आवागमन रहता है। यह कपकोट तहसील समेत अन्य स्थानों का संपर्क बनाए रखता है। इसलिए इस पर तुरंत कार्य करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने दीवार के गिरने से इंडोर स्टेडियम के पास जमा मलबे को हटाने व पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज प्लान के लिए आगणन बनाकर प्रस्तुत करने के निदेश लोनिवि के अधिकारियों को दिए। इस दौरान उप जिलाधिकरी मोनिका, सहायक अभियंता लोनिवि विजेंद्र मेहरा व आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *