HomeHimachalनालागढ़ : विधायक राणा ने किया गुरु कुंड में सामुदायिक भवन का...

नालागढ़ : विधायक राणा ने किया गुरु कुंड में सामुदायिक भवन का उद्घाटन

मुनीष शर्मा

नालागढ़। नालागढ़-शिमला मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक पवित्र स्थल गुरु कुंड में नालागढ़ क्षेत्र के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने सर्वप्रथम गुरु कुंड में झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की इसके तुरंत बाद उन्होंने तीन लाख रुपए से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। विकासखंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत कयोडी में स्थित गुरु कुंड धार्मिक तीर्थ स्थल में जनहित में समुदायिक भवन की मांग कई वर्षों से उठाई जा रही थी जिस पर विधायक ने कुछ अरसा पूर्व तुरंत तीन लाख रुपए की स्वीकृति दी थी और आज उन्होंने नवनिर्मित समुदायिक भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

इस मौके पर विधायक राणा ने कहा कि क्षेत्र की प्रमुख मांगों को बार-बार विधानसभा में बार-बार उठाया जा रहा है। राम शहर में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण के लिए भी सरकार के समक्ष विधानसभा में बार-बार उठाया गया है। जिस पर अब उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार शीघ्र कॉलेज भवन निर्माण करवाने वाली है। लेकिन उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप जडने में भी कोई गुरेज नहीं की और कहा कि सरकार पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल में उनके क्षेत्र से अनदेखी कर रही है। रामशहर तहसील भवन व सीएचसी रामशहर भवन का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है और ना ही सीएससी में स्टाफ की तैनाती की गई है जिससे आम जनता परेशान है। विधायक ने गुरु कुंड में जन समस्याएं भी सुनी और शीघ्र उन्हें निपटारे का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित सामुदायिक भवन क़ी सड़क को पक्का करवाने के लिए शीघ्र धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर गुरु कुंड के बाबा जोगिंदर सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत कयोडी रामआसरा, पूर्व प्रधान माडूराम, पंचायत सदस्य जयकिशन, प्रधान ग्राम पंचायत राम शहर वीरेंद्र शर्मा, उपप्रधान बाबूराम, बीडीसी सदस्य देवी शरण, युवा कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह एमी, कांग्रेसी नेता गिरधारी लाल, समाजसेवी दिनेश कुमार, सोहनलाल, हेमराज, विकी सोहेल, पवन कौशल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित है।

नालागढ़ : बिटिया फाउंडेशन की बैठक, बच्चियों व महिलाओं से अत्याचार की घटनाओं को लेकर चर्चा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub