ब्रेकिंग न्यूज़ : विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र – निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

रुद्रपुर। रुद्रपुर सीट से भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को टिकट मिलने के बाद इस सीट पर बगावत शुरु हो गई है। विधायक राजकुमार ठुकराल के आह्वान पर बड़ी तादात में ठुकराल समर्थक उनके आवास पर जुटे हैं। जहां विधायक ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उनके साथ उनके समर्थकों ने भी भाजपा को बाय-बाय कर दिया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
उत्तराखंड भाजपा ने रुद्रपुर विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट काट दिया है। विधायक के टिकट कटने के पीछे उनके कुछ ऑडियो टेप के वायरल होना मुख्य वजह बताया जा रहा है। हालांकि विधायक इन टेप के फर्जी होने की बात बोल रहे हैं लेकिन भाजपा संगठन ने उनकी बात पर भरोसा नहीं किया है।
उत्तराखंड : कांग्रेस से निष्कासित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल
बुधवार रात जैसे ही भाजपा ने 9 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की तो रुद्रपुर सीट के लिए ठुकराल की जगह जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा का नाम देखने के बाद ठुकराल समर्थक नाराज हो गए। जिसके बाद ठुकराल ने सोशल मीडिया पर लाइव कर गुरूवार की सुबह इकठ्ठा होने की बात की। आज सुबह ठुकराल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में उनकी पूरी आस्था है मगर कुछ लोग पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बरगलाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि वो रुद्रपुर में नुक्कड़ सभा कर बेईमान लोगों को बेनकाब करने का काम अवश्य करेंगे।
उत्तराखंड से बड़ी खबर : कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, अब हरीश रावत यहां से लड़ेंगे चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित त्यागपत्र में विधायक राजकुमार ठुकराल ने लिखा है कि, वह अत्यंत दुखी और द्रवित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ ही उन्होंने मानसिकता और षड्यंत्रकारी होने कूट रचना करके उनका टिकट कटवा दिया गया।

उत्तराखंड चुनाव : पूर्व सीएम खंडूड़ी की बेटी रितु कोटद्वार से लड़ेंगी चुनाव