देहरादून। नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भाजपा के विधायक मंडल और कोर कमेटी के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक अब से कुछ देर बाद शुरू होगी। इस बैइक के लिए भाजपा के तमाम विधायक और सांसद बैठक स्थल पर पहीुंचने लगे हैं। सांसद अनिल बलूनी अभी बैठक में नहीं पहुंचे हैं। माना यह जा रहा है नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान इस बैठक में कर दिया जाएगा। वैसे इस पूरी फिल्म की पटकथा दिल्ली में पहले ही लिखी जा चुकी है। अब जो भी हो रहा है वह सिर्फ औपचारिकता मात्र है। कल रात पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कई नेताओं से अलग—अलग बैठक कर उनके मन की थाह लेने की कोशिशें जारी रखीं।