बद्दी। दून विधानसभा क्षेत्र से विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने पहाड़ी हल्के रामपुर का एक दिवसीय दौरा किया। रामपुर गांव पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वही इस मौके पर वह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर को अपग्रेड करने के बाद उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए थे उन्होंने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर को दसवीं से बारहवीं तक अपग्रेड करवा दिया है और पहले स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम के तहत उन्होंने पूजा-अर्चना की और उसके बाद स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने लोगों को संबोधित भी किया उन्होंने लोगों को संबोधन करते हुए लोगों से कहा कि वह विधायक लोगों की सेवा करने के लिए बने हैं ना की राजनीति के लिए उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें अपनी अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है और उन्होंने लोगों को जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल की काफी लंबे समय से मांग चल रही थी कि इसे अपग्रेड करवाया जाए बच्चों को पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता है इसी के चलते समस्या को सीएम जयराम ठाकुर के सामने रखा गया और उन्होंने स्कूल को 10वीं से बढ़ाकर 12वीं तक अपग्रेड कर दिया जिसका उनके द्वारा लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा उन्हें डिस्पेंसरी की समस्या को लेकर बताया गया है और उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में डिस्पेंसरी की समस्या को भी सॉल्व कर दिया जाएगा।
बद्दी में छिपा यूपी का प्रेमी जोड़ा पकड़ा गया, दो धर्मों का है मामला