NainitalPoliticsUttarakhand
लालकुआं न्यूज : विधायक दुम्का ने साठ निर्धन बेटियों के विवाह के लिए बांटे 35 लाख के चेक
लालकुआं। आज लालकुआं तहसील में निर्धन बेटियों की शादी के चेक विधायक नवीन दुम्का के हाथों बांटे गए। कुल 60 चैकों के माध्यम से 35लाख 900 रुपये की धनराशी के चेक बांटे गए। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, मुकेश सिंह, हेमंत नरूला, नारायण बिष्ट, दिलीप कुमार, हरीश नैनवाल, धर्मवीर गौतम, बॉबी संबल, रजिस्ट्रार कानून मोहित बोहरा, पटवारी मनोज रावत आदि मौजूद थे।