सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। यहां क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ 25 एकड़ कॉलोनी के समीप प्रस्तावित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भूमि सम्बंधित पत्रावली की जानकारी ली।
बताते चलें कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान तत्कालीन कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के प्रयासों से 25 एकड़ कॉलोनी के समीप शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम बनाने की राज्य सरकार ने घोषणा करते हुए इसके निर्माण के लिए 10 लाख रुपए टोकन मनी के रूप में स्वीकृत कर दिए थे।
उत्तराखंड : अब नहीं चलेगी IAS अधिकारियों और कर्मचारियों की सिफारिश, जारी हुआ ये आदेश
स्टेडियम के लिए प्रस्तावित 5 हेक्टेयर भूमि के बराबर भूमि तत्कालीन सरकार द्वारा बागेश्वर क्षेत्र में वन विभाग को मुहैया करा दी गई थी। तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा विधिवत उक्त मिनी स्टेडियम का शिलान्यास भी किया गया था। परंतु तब से उक्त मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। जिसमें उक्त सरकार आने के साढ़े 4 साल बाद पुनः प्रक्रिया शुरू की गई है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
निरीक्षण टीम में वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी, वन दरोगा भूपाल बिष्ट, पान सिंह मेहता, पटवारी मनोज रावत आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड : UKSSSC ने जारी किया सहायक अध्यापक LT का परीक्षा कार्यक्रम