सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल व ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने माजखेत घाटी के गांवों का भ्रमण किया। उनके साथ चिकित्सा टीम भी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची।विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक गांव को बीस हजार रूपया स्वीकृत किया है, इस धनराशि का सदुपयोग होना चाहिए।
विधायक व प्रमुख ने कालापैर कापड़ी, नामती चेटाबगड़, सिमिला, लाथी, माजखेत, भनार, कनौली गांव का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीण निगरानी समिति व चिकित्सकों से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय की बीमारी से निपटने के लिए कजुट होना होगा।
Breaking : बागेश्वर में कोरोना से आज एक की मौत, आज 76 नए मामले निकले
उन्होंने क्षेत्र में टीकाकरण की स्थिति जानी तथा सीएमओ को वैक्सीनेशन शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इस दौरान चिकित्सा टीम ने ग्रामीणों की कोविड जांच की। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि वे प्रत्येक गांव को बीस हजार रूपये कोविड बीमारी की रोकथाम के लिए खर्च करने को दिए हैं। जिसका सदुपयोग किया जाय। उन्होंने निगरानी समिति के माध्यम से मास्क भी वितरित किए। इस दौरान पूर्व जिपं अध्यक्ष राम सिंह कारेगा, बीआरटी नोडल अधिकारी कुंदन लाल, सहायक अधिकारी स्वरूप सिंह, ग्राम प्रधान नवीन कुमार, साधु सिंह, गंगा कार्की, लच्छी राम, भगवती पाठक, भूपाल राम, कविंद्र कोश्यारी, नंदन दसौनी, संजय कोश्यारी, चंचल सिंह, देवीदत्त आदि उपस्थित रहे।
Bageshwer : भाजयुमो ने एसडीएम को दी कोविड काल में जनहित के कार्यों की जानकारी, एसडीएम ने की प्रशंसा