विभागीय लापरवाही पर विधायक नाराज, दिए निर्देश

बागेश्वरः विभागीय लापरवाही पर विधायक नाराज, दिए निर्देश

कपकोट तहसील दिवस में दर्ज हुई 28 जन शिकायतें

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः तहसील कपकोट में आयोजित तहसील दिवस में जन समस्याओं को लेकर 28 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया गया। विधायक सुरेश गढ़िया के सामने लोगों ने अपनी समस्या बताई। जिसमें बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा दीवार के साथ पुलिस की लापरवाही जैसे मुद्दों पर जनता ने सवाल उठाये। विधायक ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई और जन समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में लीली के महिमन सिंह ने खतरा बने विद्युत के उलझते तार, तो कपकोट नगर पंचायत के नैन सिंह ने पेयजल समस्या उठाई। बासतोली के देवकी नंदन ने मानकों के अनुसार खाद्यान्न आवंटन करने की मांग की जबकि पीआरडी जवान खुशाल राम के मौत का अब तक खुलासा नहीं होने का मामला मृतक के छोटे भाई राजेन्द्र प्रसाद ने उठाया और पुलिस पर अभद्रता व लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं सभासद तनुज तिरूवा ने बताया की बार-बार कपकोट वार्ड सुरक्षा दीवार का कार्य नहीं होने पर आपत्ति जताई और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।

विधायक सुरेश गढ़िया ने विभाग अधिकारियों के लापरवाही पर नाराजगी जताई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आयार्, उप जिलाधिकारी मोनिका आर्य, सीओ शिव सिंह राणा, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, बीडीओ ख्याली राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *