Mission 2024:समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने छह और उम्मीदवारों की घोषणा की। SP ने बिजनौर लोकसभा सीट से यशवीर सिंह और नगीना लोकसभा सीट से पूर्व अतिरिक्त जिला न्यायाधीश मनोज कुमार को टिकट दिया है। दूसरी ओर अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को मेरठ लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।
आपको बता दें कि भानु प्रताप सिंह ने जोर-शोर से EVM बदलने की मांग उठाई थी। वह मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली में रहता है। पेशे से वकील हैं। उन्हें SP में आपसी कलह का लाभ मिला है।
बताया गया कि शाहिद मंजूर, रफीक अंसारी, अतुल प्रधान और योगेश वर्मा मेरठ से टिकट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। भानु प्रताप सिंह को इसका लाभ मिला। पहले प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि इस बार कोई नया जीत सकता है।
SP ने मेरठ में दलित कार्ड खेला है। भानु प्रताप सिंह सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। हालांकि योगेश वर्मा को टिकट देकर दलित कार्ड खेला जा सकता था, लेकिन आपसी कलह के कारण योगेश वर्मा का टिकट काट दिया गया।
वहीं, समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भानु प्रताप सिंह के साथ तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल Congress के लिए छोड़ दी है।