HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: शादी के एक हफ्ते बाद गुम दुल्हन जयपुर से बरामद

Almora News: शादी के एक हफ्ते बाद गुम दुल्हन जयपुर से बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां शादी के महज एक सप्ताह बाद ही गुम नई नवेली दुल्हन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस टीम इस नव विवाहिता को जयपुर राजस्थान से बरामद कर ​ले आई। उसके पास से करीब 12 तोले के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा नगर के एक मोहल्ले से पिछले दिनों एक नई दुल्हन शादी के करीब एक सप्ताह बाद ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। जिससे परिजन परेशान हो उठे, उसकी काफी खोजबीन की गई, मगर वह नहीं मिली। इसके बाद पति ने अल्मोड़ा कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी के लापता होने की शिकायत की। जिसमें कहा गया कि उसकी शादी एक सप्ताह पहले हुई है और 10 मई को उसकी पत्नी अपने किसी चित परिचित से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी, किंतु वापस नहीं लौटी और उसका मोबाइल भी स्विच आफ आ रहा है। इस पर कोतवाली पुलिस ने मामले में नवविवाहिता की गुमशुदगी दर्ज की और कोतवाल राजेश यादव ने गुम नव विवाहिता की खोजबीन के लिए पुलिस टीम गठित की। इसके बाद पुलिस टीम ढूंढखोज में जुट गई। जिसके चलते पुलिस टीम ने पता लगा लिया और नवविवाहिता को जयपुर राजस्थान से ​बरामद कर ले आई। पुलिस टीम में एसआई संजय जोशी, आरक्षी आनंद सिंह नबियाल व महिला आरक्षी रजनी ​बघरी आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments