नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
CNE REPORTER, बागेश्वर : जिले की होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्योति मेहता ने हाल ही में अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में संपन्न हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (Silver Medal) जीता है।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते अब उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (National Badminton Championship) के लिए भी हो गया है, जो जल्द ही दिल्ली में आयोजित होगी। ज्योति अब उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिससे जिले में खुशी की लहर है।
राज्य स्तर पर जलवा
दरअसल, यह राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 6 से 8 दिसंबर तक रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आयोजित की गई थी। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर की चुनिंदा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसी कड़ी में, बागेश्वर की ज्योति मेहता ने अपने वर्ग में बेहतरीन खेल कौशल का परिचय दिया। उन्होंने शुरुआती दौर से ही अपने विरोधियों पर दबाव बनाए रखा, परिणामस्वरूप, वह फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहीं और रजत पदक अपने नाम किया।
अब नेशनल का मंच तैयार
यह उपलब्धि ज्योति के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है। इतना ही नहीं, उनके शानदार और लगातार बेहतर होते प्रदर्शन को देखते हुए, चयनकर्ताओं ने उन्हें दिल्ली में होने वाली नेशनल लेवल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, कोच और अधिकारियों ने विश्वास जताया है कि ज्योति राष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य का नाम रोशन करेंगी।
ज्योति की इस बड़ी सफलता पर जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वहीं, उनके कोच गर्वित लोहानी और अनिल तड़ागी ने भी उनकी मेहनत और लगन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह ज्योति के अथक प्रयास का फल है और वे आगे भी उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे। ज्योति की इस कामयाबी ने जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है।

