सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत दिनों घर से दशहरा मेला देखने बाजार आई एक नाबालिग युवती को भगा ले जाने वाला युवक को पुलिस खटीमा से गिरफ्तार कर ले आई है। वहीं युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक बिहार मूल का है।
मालूम हो कि गत दिनों अल्मोड़ा निवासी एक नाबालिग युवती जब घर से दशहरा मेला देखने बाजार आई थी, तो उसे एक युवक भगा ले गया। परिजन तब परेशान हो उठे, जब शाम युवती घर नहीं लौटी। इसके बाद युवती के पिता ने 18 अक्टूबर 2021 को कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार को दिए।
प्रभारी निरीक्षक ने युवती की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने सभी संभावित स्थानों व सुरागरसी—पतारसी करते हुए आखिर पता लगा लिया और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत बार्डर के खटीमा से युवती को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस, युवती को भगा ले जाने वाले युवक अभिषेक चौहान पुत्र अनिरुद्ध चौहान, निवासी जेतिया थाना चनपटिया, जिला बेतिया, बिहार को गिरफ्तार कर ले आई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनिल कुमार, कांस्टेबल दिनेश धपोला व महिला कांस्टेबल पायल आर्य शामिल रहे।