👉 पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के सोमेश्वर थानांतर्गत निवासी एक नाबालिग लड़की ने गत रात्रि हेल्पलाइन नंबर से पुलिस को फोन कर स्वयं के साथ दुष्कर्म की सूचना दी। उसने पुलिस को आरोपी युवक का नाम बताया। पुलिस ने बिना देर किए कार्यवाही की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
हुआ यूं कि गत रात्रि हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के जरिये एक 17 वर्षीय बालिका ने सोमेश्वर थाना पुलिस को सूचना दी कि सोमेश्वर थाना क्षेत्र के सुजौली निवासी कमल बोरा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी ने मामले को गंभीरता से लिया और कमल बोरा के खिलाफ के विरुद्ध भादवि व पोक्सो एक्ट के तहत तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई।
इसके बाद सीओ सोमेश्वर ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी 19 वर्षीय युवक कमल बोरा पुत्र तारा सिंह बोरा, निवासी सुजौली को कस्बा सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया औरं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष विजय नेगी, उप निरीक्षक मोनी टम्टा, हेड कांस्टेबल गोपाल गोस्वामी, कांस्टेबल अरविंद चौधरी शामिल रहे।
Lagao ab POCSO apne aap theek ho jayega