ब्रेकिंग न्यूज : लॉक डाउन के बीच फ्लाइट्स बुकिंग पर सख्त हुआ उड्डयन मंत्रालय पर, कहा ”घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन का कोई निर्णय नहीं”

नई दिल्ली/सी.एन.ई। कुछ एयर लाइन कंपनियों द्वारा लॉक डाउन की अवधि के तुरंत बाद की टिकट बुक किये जाने की बात को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए एडवांस बुकिंग नही करने की सख्त हिदायत दे दी है। उन्होंने सीधे शब्दों में कह दिया है कि मंत्रालय ने घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की कोई तारीख तय नही की है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट में लिखा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आगे यह भी लिखा है कि एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही अपनी बुकिंग खोलें। उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल कोई फ्लाइट शुरू नहीं होने वाली है। अपने ट्वीट में उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही अपनी बुकिंग खोलें। गौरतलब है कि कुछ एयर लाइन कंपनियां लॉकडाउन के बाद की अवधि की टिकट बुक कर रही थीं। यही नहीं शनिवार से सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने भी 4 मई से घरेलू उड़ानों की और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी थी। इधर मंत्रालय के इस स्पष्टीकरण के बाद बुकिंग करने वाली एयर लाइन कंपनियों की ओर से फिलहाल कोई बयान नही आया है।
पूर्व प्रकाशित समाचार का लिंक —