सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर नुमाइशखेत मैदान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मंत्री ने देश की एकता व अखण्डता, सम्प्रभुता की शपथ दिलायी।
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिये आज के दिन सभी को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि हम अपनी एकता और अखण्डता को बनाये रखें और देश—प्रदेश को प्रगति, समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचायें। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव मनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने ऐतिहासिक व सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि हमें पिछ्ले 75 सालों की सीख और उपलब्धियों को याद रखते हुए आने वाले 75 सालों का रास्ता तय करना है। अगले 25 सालों में जब हम आजादी के 100 साल मना रहे होगें, तब आज के युवा भविष्य के ध्वज वाहक होंगे।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर एक ऐसा जिला है जिसने बालक और बालिका के भेदभाव को स्वीकार नहीं किया है। इसके अलावा बागेश्वर कोरोना टीकाकरण मामले में प्रदेश में नंबर वन स्थान पर है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान व त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हीं के त्याग, बलिदान व संघर्षों का परिणाम है कि हम स्वतंत्र भारत के नागरिक है तथा उनके सपनों को साकार करने के लिए तथा भारत की एकता व अखण्डता को बनायें रखने के लिए सभी को संकल्पित होकर देश हित के विकास के लिए एकजूट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि भारत ने 75 साल में काफी कुछ हासिल किया है। उन्होंने कहा कि हम उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं अमर शहीदों को नमन करते हैं कि जिनके शहादत से हम आज के ही दिन आजाद हुए हैं। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्रदेश एवं जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम 75वां स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। यह उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों के संघर्षों व बलिदान का प्रतिफल है, जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर करते हुए 200 वर्ष गुलामी झेल रहे भारत वासियों को स्वतंत्र कराया। हमें उनके सपनों को पूर्ण करने के लिए हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करना होगा।
इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जंयत सिंह के परिजन प्रेम सिंह, स्व. महेंद्र के परिजन मोहन, स्व. शिवलाल के परिजन नंदी वर्मा, स्व. राम सिंह के परिजन प्रताप सिंह, स्व.लक्ष्मण सिंह धपोला के परिजन भगवती देवी को मंत्री ने शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कोरोना संक्रमण महामारी के रोकथाम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 60 अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, पशुपालन, परिवहन, शिक्षा, कृषि, सूचना, होम्योपैथिक, बाल विकास, पुलिस, उद्यान, जिला पंचायत, नगरपालिका, आपदा प्रबन्धन के कार्मिक व भारतीय रेड क्रास सोसायटी सहित वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा आदि शामिल हैं।
आज मंत्री द्वारा नुमाईशखेत मैदान में पौधरोपण भी किया गया। सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल मॉ शारदा सांस्कृतिक कला मंच एवं जय बागनाथ लोक कला मंच के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, तहसीलदार नवाजिश खलिक सहित, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, कोविड वॉरियर, स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता दीप जोशी ने किया।