हल्दूचौड़ न्यूज : खबर से बौखलाया खनन माफिया पहुंचा पत्रकार के घर, पत्नी से पूछताछ कर लौटा, पत्रकार के परिवार में खौफ, पुलिस से शिकायत
लालकुआं। हल्दूचौड़ में अवैध मिट्टी के खनन की खबरें प्रकाशित कराने वाले पत्रकार के घर खनन माफिया के पहुंचने से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। आज पीड़ित पत्रकार को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी से मिला और पीड़ित पत्रकार ने अपनी लिखित शिकायत चौकी प्रभारी को सौंपी। चौकी इंचार्जने पत्रकारों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि लालकुआं कोतवाली के हल्दूचौड़ निवासी एक दैनिक अखबार के पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार युनियन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद बमेठा ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में धडल्ले से चल रहे अबैध मिट्टी खनन कि खबर प्रकाशित कि थीं।
बागेश्वर ब्रेकिंग : जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत आए कोरोना की चपेट में, आइसोलेशन में भेजे गए
खबर प्रकाशित होने से तिलमिलाये खनन माफिया ने बीती रात पत्रकार के घर पहुंकर उनकी पत्नी से पत्रकार के बारे पूछताछ की। जिससे पत्रकार के परिवार में डर का माहौल बन गया। जिसकी खबर श्रमजीवी पत्रकार युनियन के सदस्यों को लगी तो सभी श्रमजीवी पत्रकार युनियन के पत्रकार एवं क्षेत्रीय पत्रकारों ने हल्दूचौड़ चौकी पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। जिसपर गम्भीरता दिखाते हुए चौकी इंचार्ज अजेन्द्र प्रसाद द्वारा जांच कर कार्रवाई का अश्वासन दिया गया।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कौसानी पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ एक दबोचा, अल्मोड़ा के सोमेश्वर ले जा रहा था चरस की खेप
इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ सदस्य शोएब खान,जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर ए एन तिवारी, हल्द्वानी नगर ईकाई के संयोजक योगेश शर्मा,पत्रकार शेर अफगान, लालकुआं नगर इकाई के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, महामंत्री अजय अनेजा , हल्दूचौड़ इकाई के अध्यक्ष रमेश जोशी,वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, अवनीश चौधरी , मुकेश कुमार, दीवान सिंह बिष्ट,जफर अंसारी, सचिन गुप्ता,मुन्ना अंसारी, पंकज पांडे, धर्मन्द्र आर्य,सर्वेश गंगवार, मुकुल आर्य, योगेश दुम्का,विनोद गुप्ता, सहित कई पत्रकार मौजूद थे।
सुनो कहानी में आज सुनें उत्तराखंड के उत्तरकाशी के कथाकार महाबीर रंवाल्टा की कहानी गंध, सुनकर न दहल जाएं तो कहिएगा