Breaking NewsNainitalUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज: खनिज फाउंडेशन की धनराशि खर्च हो मूलभूत सुविधाएं प्रदाान करने में : कौशिक

हल्द्वानी। शहरी विकास, आवास जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता मे सर्किट हाउस मे खनिज फाउन्डेशन न्यास, बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे प्रभारी मंत्री ने कहा कि खनिज फाउन्डेशन न्यास की धनराशि स्थानीय मांग के अनुसार उच्च प्राथमिकता स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, सड़क जैसे कार्यो पर व्यय की जाए। उन्होने गत वित्तीय वर्ष में खनिज फाउन्डेशन से विभागों को आवंटित की गई धनराशि द्वारा किये गये कार्यो के प्रगति की समीक्षा की।

जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शिक्षा विभाग को स्कूलोें की मरम्मत एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु 44.63 लाख की धनराशि दी गई, हल्द्वानी रोड फर्नीसिंग के लिए 64.69 लाख, सिचाई विभाग को गौलापार मुख्य नहर के जीर्णोद्वार हेतु 31 लाख,गौला बैराज स्थित स्टोर की बाउन्डी वाॅल हेतु 14.70 लाख, उपकोषागार हल्द्वानी मे पेयजल आपूर्ति लाईन बिछाने हेतु 13.24 लाख, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी मे इमरजेंसी भवन, हडडी रोग अनुभाग के भवनों के शौचालयों की मरम्मत, इंमरजैसी भवन, ओटी भवन एवं प्राइवेट वार्ड की छत मरम्मत के लिए 23.05 लाख, चिकित्सालय मे अल्ट्रासाउन्ड मशीन, एक्सरे मशीन, पंजीकरण कक्ष फाइवर सेड बनाने, नेत्र विभाग वार्ड एवं प्राइवेट वार्डो की मरम्मत के लिए 64 लाख, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में एसएनसीयू के 12 बैड व एचडीयू के 4 बैडों मे सेन्ट्रल आक्सीजन सप्लाई स्थापित करने के लिए 20.52 लाख, अवमुक्त किये गये जिनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके है व कुछ कार्य प्रगति पर है।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी व बेतालघाट चिकित्सालय में 2 रोगी वाहन खरीदने हेतु 30 लाख,गौला खनन के खनन प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों श्रमिकों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुचाने के लिए वाहन 8 लाख अवमुक्त किये गये जिनके टैंडर कर दिये गये है। इसी तरह जल संस्थान को पेयजल लाइनें मरम्मत एवं बिछाने हेतु व अन्य व्यवस्थायें सुधारीकरण हेतु 2 करोड 38 लाख रूपये अवमुक्त किये गये जिन पर कार्य प्रगति पर हैै। उन्होने अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान को कार्यो मे तेजी लाकर क्षेत्रों मे सुचारू जलापूर्ति कराने के निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री कौशिक ने विधायकों से कहा कि वे खनिज फाउन्डेशन न्यास हेतु चालू वित्तीय वर्ष मे कराये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव जिलाधिकारी को दें ताकि उन्हे भी प्राथमिकता से स्वीकृति दी जा सके। उन्होने कि जलजीवन मिशन में ग्रामीण क्षेत्रों मे 2022 तक शतप्रतिशत पेयजल आच्छादित करना है इसलिए खनिज न्यास में वही पेयजल योजनायें शामिल करें जिनका पेयजल मिशन में आच्छादन ना हो।

उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अभी से कार्यो मे प्रगति लाकर ए श्रेणी मे लाना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रवासियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मनरेगा से जोडने के निर्देश दिये। जिस पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी द्वारा बताया गया कि जनपद में मनरेगा में 1600 प्रवासियों को पंजीकृत किया है जिसमंे से 1100 लोगों को रोजगार से जोड दिया गया है। अर्थसंख्याधिकारी एलएम जोशी ने बताया कि जनपद मे बीससूत्रीय कार्यक्रम में श्रेणी ए मे 13 विभाग, श्रेणी बी में 03 विभाग, श्रेणी सी मे 01 व श्रेणी डी में 07 विभाग है।

जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष एनडीडीए रोहित मीणा ने बताया कि जनपद में 3510 नक्शे स्वीकृत हेतु प्राप्त हुये जिसमें से 3268 निस्तारित कर दिये है 242 लम्बित है जिन पर कार्यवाही गतिमान है। उन्होने बताया कि रामनगर में कार पार्किंग एव कामर्शियल काम्पलैक्स जो माननीय मुख्यमंत्री घोषणा मे है की डीपीआर शासन को भेजी कई है। उन्होने बताया कि जनपद में पार्किंग व्यवस्था को देखते हुये कोश्याकुटौली मे 2.75 करोड की लागत से 100 वाहनों की पार्किंग साथ ही 25 कामर्शियल शाॅप बनाये जायेंगे जिसका शीघ्र टेंडर खुलने वाले है।

इसी तरह भीमताल में झील किनारे कार पार्किंग एवं लेक हाउस क्लब बनाने का प्रस्ताव एव डीपीआर बनाया जा रहा हैै। नैनीताल शहर में 2 करोड की लागत से सौन्दर्यीकरण के कार्य किये जा रहे है, सातताल-भीमताल सौन्दर्यीकरण कार्य भी जिला विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी तहसील निर्माण के साथ ही पीपीपी मोड पर कामर्शियल काम्पलैक्स आवासीय भवन, हल्द्वानी ठंडी रोड नहर कवर कर पार्किग एवं फुटपाथ आदि की डीपीआर भी तैयार की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि नैनीताल फांसी गधेरे मे लोनिवि के साथ मिलकर 100 वाहनों की पार्किग एवं फॅूडप्लाजा बनाने का प्रस्ताव के साथ ही जिला विकास कार्यालय नैनीताल का सुधारीकरण एवं हल्द्वानी में उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में डीडीए कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के कार्यो की सराहना करते हुयें कार्यो मे प्रगति लाने के निर्देश दिये।

इससे पूर्व सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री कौशिक का जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, दर्जा मंत्री प्रकाश हरर्बोला, अजय राजौर, पार्षद प्रमोद तोलिया, संजय दुम्का आदि ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

बैठक में विधायक बंशीधर भगत, डा. इन्दिरा हृदयेश,नवीन दुम्का, संजीव आर्य, दीवान सिह बिष्ट, रामसिह कैडा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार,अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, सचिव एनडीडीए पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, प्रभारी अधिकारी खनन गौरव चटवाल, एसई लोनिवि रंजीत सिह रावत, सिचाई संजय शुक्ल, प्रभारी खान अधिकारी रवि नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिता आर्या सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती