दुग्ध संघ ने 100 ग्राम डिब्बे में लांच की आंचल छेना रबड़ी, कीमत 30 रुपये मात्र
दो पनीर के पैकेट खरीदने पर मिलेगा फ्री
![दुग्ध संघ ने 100 ग्राम डिब्बे में लांच की आंचल छेना रबड़ी, कीमत 30 रुपये मात्र](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/15-alm-2.jpeg)
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. अल्मोडा ने अपने प्रमुख उत्पाद छेना रबडी को पुनः बाजार में उतारा है। वर्तमान में मांगलिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ होने से बाजार से आ रही मांग को ध्यान में रखते हुये दुग्ध संघ द्वारा छेना रबडी को पुनः 100 ग्राम डिब्बे में लांच कर दिया है।
जानकारी देते हुये दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र खोलिया ने बताया कि आँचल छेना रबड़ी को और आकर्षक बनाने के लिए उस पर उपभोक्ताओं एवं दुग्ध एजेंटों हेतु स्कीम भी रखी गयी है। उपभोक्ता द्वारा किसी भी ऑचल दुग्ध विक्रेता से 2 पनीर के पैकेट खरीदने पर एक डिब्बा आंचल छेना रबडी फ्री दी जा रही है। इसी प्रकार आंचल दुग्ध विक्रेता 2 किग्रा पनीर कय करने पर 01 डिब्बा आंचल छेना रबडी फ्री में दी जा रही है।
श्री खोलिया ने सभी दुग्ध उपभोक्ताओं/एजेन्टों से इस शुभ अवसर का लाभ उठाने एवं आंचल की स्वादिष्ठ जायकेदार छेना रबड़ी का स्वाद लेने की अपील की है। खोलिया ने बताया कि बिना स्कीम के भी छेना रबडी आंचल दुग्ध विक्रेता या संस्था के मिल्कबार पर 30.00 प्रति डिब्बा उपलब्ध है। बताया कि लोग अपने घरों पर होने वाले मांगलिक कार्यकमों पर भी Sweet Dish के रुप में स्वाद का जायका छेना रबड़ी का प्रयोग कर सकते हैं, जिसकी डिमांड सस्था के मिल्कबार अथवा आंचल दुग्ध विक्रेता या मोबाइल नंबर — 9412092196/9412344533 पर भी दे सकते हैं।