Bageshwar News: मिकिलाखलपट्टा गांव का देश—दुनिया से संपर्क टूटा

— गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला पुल आपदा की भेंट चढ़ा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील कपकोट के मिकिलाखलपट्टा गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला एकमात्र पुल आपदा की भेंट चढ़ गया। जिससे गांव का देश दुनिया से सम्पर्क टूट गया। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से पुल की मरम्मत कर आवागमन सुचारू किये जाने की मांग की है।
बीते तीन दिनों से कपकोट क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से सरयू नदी के जलस्तर के बढ़ने से तहसील क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है। कई सड़कें जगह—जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है, वहीं ग्राम मिखिलाखलपट्टा को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला पुल भी अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गया। जिससे गांव का शेष दुनिया से सम्पर्क टूट गया। यह पुल गाँव के लोगों को जनपद बागेश्वर से जोड़ता था, पुल के टूटने से गांव के लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों को बाजार से आवश्यक सामग्री लाने का यह पुल ही एकमात्र सहारा था, गांव के लोगों ने पुल का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर पुल के निर्माण कार्य मे अनिमियतता बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सूपी से झूनी तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है ठेकेदार द्वारा मानको के विपरीत सड़क से निकलने वाले मलवे को डम्पिगं जोन मे डालने के बजाय सरयू नदी मे फेंका जा रहा है। जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण के अलावा सरयू नदी का पवित्र जल भी प्रदूषित हो रहा है व भद्रतुगां मे स्थित प्रसिद्ध मन्दिर पर भी इसका प्रभाव पढ़ रहा है।
इधर, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों से तत्काल पुल की मरम्मत करवाने की पुरजोर मांग की है, ताकि परेशानी झेल रहे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।