सुयालबाड़ी न्यूज : कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे गांव लौटे प्रवासी, बिना होम क्वारंटीन हुए बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर घूमने की शिकायत, प्रशासन ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

— सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —नैनीताल जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद दिल्ली, मुम्बई, उत्तर प्रदेश जैसे बाहरी राज्यों से विकासखंड…

rape



— सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —
नैनीताल जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद दिल्ली, मुम्बई, उत्तर प्रदेश जैसे बाहरी राज्यों से विकासखंड अंतर्गत अपने गांवों को लौटे प्रवासी निर्धारित दिवसों के लिए क्वारंटीन होने के बजाए आम रास्तों, सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। जिससे कोरोना महामारी का संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

Haldwani : विभत्स है कोरोना काल : दृश्य एक – इकलौते भाई के शव के साथ मायूस खड़ी थीं दो बहनें, दृश्य दो – बॉडी को छोड़ चल दिये कुछ लोग, संघ कार्यकर्ताओं ने संपन्न कराया अंतिम संस्कार

इधर तहसीलदार बरखा जलाल ने कहा कि बाहर से यहां आने वालों को कम से कम सात दिनों तक होम क्वारंटीन रहने के आदेश हैं। साथ ही कोरोना की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट भी लानी है। यदि कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। उन्होने कहा कि सभी प्रधानों को इस आश्य के निर्देश पहले ही भेजे जा चुके हैं। डीआरडीए टीम का गठन ही इसलिए हुआ है कि बिना आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के कोई जनपद में दाखिल न होने पाये। यदि कोई व्यक्ति बिना नेगेटिव रिपोर्ट के दाखिल हुआ होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। तहसीलदार ने कहा कि यदि प्रधान, आशा या आगनबाड़ी कार्यकर्ति की बात कोई व्यक्ति नही मान रहा है तो उनको प्रशासन को तत्काल सूचित करना चाहिए। इस किस्म की कोई शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी।

BIG NEWS: बागेश्वर के इस गांव में दो सगे भाईयों ने खत्म कर डाली अपनी जिंदगी, एक का शव सड़क पर मिला, दूसरे ने घर पर तोड़ा दम

इधर एसडीएम विनोद कुमार ने कहा कि वीडीओ रामगढ़ को नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होने यह देखना है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोग कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लायें और ​गाइडलाइंस का अनुपालन करें। एसडीएम ने कहा कि सुयालबाड़ी बाजार में इससे पूर्व भीड़ एकत्रित होने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए निरीक्षण किया गया था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोविड गाइडलाइंस के अनुपालन हेतु वह संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं।

Big Breaking : उत्तराखंड के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, 30 जून तक रहेंगे बंद, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला

Corona की नही थमी रफ्तार तो सोमवार को एक बड़ा फैसला लेगी प्रदेश सरकार, शासकीय प्रवक्ता उनियाल ने दिये संकेत

Big News : नई थ्योरी के आगे झुका WHO ! दोबारा बतायेगा कैसे फैलता है Corona, जल्द आ सकती है नई Guidelines

Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *