सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां एक अधेड़ ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्टेशन रोड निवासी 56 वर्षीय घनश्याम राम ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। उनकी तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लाए। डा. गुंजन ने बताया कि उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्वजनों के अनुसार पीड़ित कई दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। मामले की सभी कोणों से जांच हो रही है।