कालाढूंगी। के वार्ड नंबर तीन व चार में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने इन वार्डों के कुछ हिस्सों को माइक्रो केंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस दौरान यहां किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पाबंदी लगी रहेगी। इस बीच कंटेनमेंट जोन के तहत आने वाले हर नागरिक का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और यदि यहां कोई और व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं निकला तो माइक्रो कंटेनमेंट जोनों को प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जाएगा।
उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के अनुसार कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था। उसके परिवार व संपर्क में आए लोगों के टेस्ट कराने पर कुछ और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी प्रकार वार्ड चार में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई और वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया।
इसलिए वार्ड नंबर तीन में हनीफ के घर से रमेश आर्या के घर तक और वार्ड नंबर चार में इरफान कुरैशी के घर से मो. जान बारबर के घर तक सभी व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में लोगों का आवागमन भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जाएगी।
कालाढूंगी ब्रेकिंग : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 व 4 के कुछ हिस्से बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन
कालाढूंगी। के वार्ड नंबर तीन व चार में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने इन वार्डों के कुछ हिस्सों को माइक्रो केंटेनमेंट जोन घोषित…