सीएनई डेस्क, देहरादून। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार 10 अगस्त शनिवार को कई जनपदों में भारी बारिश की आशंका है। तीन जनपदों के लिए बकायदा रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल शनिवार 10 अगस्त को जहां अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी, वहीं तीन जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
टिहरी, देहरादून, बागेश्वर में रेड अलर्ट
जिन तीन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उनमें देहरादून, टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर शामिल हैं। बागेश्वर जनपद के कुछ हिस्सों में 10 व 11 अगस्त को भी भारी बारिश का अनुमान है।
इन जनपदों में येलो अलर्ट
इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में येलो अलर्ट है। हालांकि कहा गया है कि इन जनपदों में भी कल शनिवार को कहीं—कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र से अति तीव्र वर्षा भी हो सकती है।