सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के विकासखंड भैसियाछाना अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में ‘मेरी माटी—मेरा देश’ अभियान के तहत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज भी कई ग्राम पंचायतों में शहीद का सम्मान किया गया और खंड विकास अधिकारी हेम चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया और पंच प्रण के संकल्प को साकार करने की शपथ दिलाई गई।
आज विकासखंड भैंसियाछाना के कुमौली, चनोली, कुंजबर्गल, उटेया व शील आदि ग्राम पंचायतों में शहीद के परिजनों को सम्मानित किया। ‘मेरी माटी—मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत शहीदों के सम्मान में पौधारोपण किया गया और खंड विकास अधिकारी श्री कांडपाल ने पंच प्रण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी हेम चंद्र कांडपाल समेत वीपीडीओ भावना समेत गांवों के प्रधान, ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां ने हिस्सा लिया।