HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: अन्न कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलने से चढ़ा पारा,...

Bageshwar News: अन्न कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलने से चढ़ा पारा, कलेक्ट्रेट धमक कर जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन, कार्यवाही के दिया 10 दिन का वक्त

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का लाभ नहीं मिलने से काफलीगैर क्षेत्र के लोग खफा हैं। क्षेत्र के भाजपा जनप्रतिनिधियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कार्ड आनलाइन नहीं होने के कारण कार्डधारकों को योजना के लाभ नहीं मिल रहा है। प्रदर्शन के बाद भाजपाइयों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य करासीबूंगा पुष्पा रौतेला के नेतृत्व में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर के समीप एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कई राशनकार्ड आनलाइन नहीं हो सके हैं। गत सात माह से सरकारी राशन का वितरण नहीं हो सका है। विभाग असंवेदनशील हो गया है। गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही अन्न योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है।

क्षेत्र के गरीब परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं और बेरोजगारी चरम पर है। प्रवासी घर लौट चुके हैं। उन्हें बाजार से महंगे दामों में राशन खरीदना पड़ रहा है। विभाग लोगों के राशनकार्ड तीन माह के भीतर आनलाइन करने की बात करता है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि यदि दस दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह 18 जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। आरएफसी गोदाम के आगे धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान ललित रौतेला, बबीता, पूजा देवी, हरीश जनौटी, मुन्नी देवी आदि मौजूद थे।

Big Breaking, Uttarakhand : 8 आईएएस और 02 पीसीएस अफसरों को सौंपे गये नये विभाग और पदभार, हुए तबादले, पढ़िये किसको क्या नई जिम्मेदारी

Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी

Haldwani : पहाड़ की सड़कों पर पुन: दौड़ेंगी केमू की बसें, किराये में डेढ़ गुना अधिक बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव, हल्द्वानी—अल्मोड़ा की यात्रा अब 160 की जगह 240 रूपये प्रति सीट

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल

उत्तराखंड, सबसे बड़ी ख़बार : अब सुबह 8 से 5 बजे तक खुलेगी बाजार, पूर्व में जारी अधिसूचना का आदेश निरस्त

Uttarakhand : अब बहुरेंगे खीनापानी की पौराणिक जसुली शाक्याणी धर्मशाला के दिन, 34 लाख खर्च कर छह माह में होगा पुर्ननिर्माण, पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा यह क्षेत्र, दौरे पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह हयांकी, पढ़िये क्या जारी किये दिशा—निर्देश…..

Uttarakhand : शादी की सालगिरह पार्टी पर भारी पड़ा ‘तमंचे पर डिस्को’! लॉकडाउन में करी पार्टी और हर्ष फायरिंग, video viral होने पर एक्शन में आई police, तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज, जब्त हुए हथियार, पढ़िये पूरी ख़बर….

उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub