अल्मोड़ा, 20 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अल्मोड़ा इकाई ने नये सत्र 2020—21 में प्रवेश लेने वाले छात्र—छात्राओं की शुल्क मुक्ति की मांग उठा दी है। सिर्फ शिक्षण शुल्क ही लिये जाने का अनुरोध किया हैं। इस आशय का एक ज्ञापन गुरुवार को एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट को सौंपा। कोरोना महामारी के चलते आए आर्थिक संकट के मद्देनजर यह मांग उठाई है।
एबीवीपी के एक शिष्टमंडल ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि कोविड—19 के चलते अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। ऐसे में अनेक परिवार अत्यधिक शुल्क देने की स्थिति में नहीं है। इस संकट को ध्यान में रखते हुए नये सत्र 2020—21 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से महज शिक्षण शुल्क लिया जाए और इसके अतिरिक्त शुल्क नहीं लिेये जाएं। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजन चन्द्र जोशी ने कहा कि एबीवीपी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति से भी यह मांग करती है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजन चन्द्र जोशी समेत जिला संयोजक नवीन नैनवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण पांडे, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, छात्र नेता कृष्णा नेगी, आशीष जोशी, शैलेंद्र कुमार, विनय तिवारी, आशु बोरा, दीपक तिवारी, अनुनय पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
अल्मोड़ा : नये सत्र में शुल्क माफ करने की मांग उठाई, निदेशक को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा, 20 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अल्मोड़ा इकाई ने नये सत्र 2020—21 में प्रवेश लेने वाले छात्र—छात्राओं की शुल्क मुक्ति की मांग उठा…