ALMORA NEWS: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने कुमाऊं विवि के शुल्क ढांचे को अपनाया, कुलपति प्रो. भंडारी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की परीक्षा ​समिति की बैठक, कई निर्णय हुए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें शैक्षिक सत्र 2020-21…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें शैक्षिक सत्र 2020-21 की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के शुल्क ढांचे को अंगीकृत कर लिया गया है। अब तय हो गया है कि कुमाऊं विवि नैनीताल द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के अनुरूप ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने परीक्षा संबंधी सभी बिन्दुओं को संस्तुत कर लिया गया है। विश्वविद्यालय में परीक्षाओं की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बैठक में तय किया गया कि 16 अपैल, 2021 से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आयोजित होंगी। यह भी स्पष्ट किया गया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 की आगामी सेमेस्टर परीक्षाएं एवं वार्षिक परीक्षाएं सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार कराई जाएंगी। उन्होंने परीक्षाओं को प्रभावशाली ढंग से नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित किया। इससे पूर्व बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बैठक में कार्यसूची प्रस्तुत की।
परीक्षा समिति की बैठक में स्नातक स्तर की वार्षिक व सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में कई बिन्दुओं में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में निर्णय हुआ कि विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध कालेजों को परीक्षा संचालन के लिए कोड निर्गत किए जाएंगे और नामांकन संख्या, अनुक्रमांक दिए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न संकायों मेंं अलग-अलग विभागों में चलने वाले कोर्सों एवं प्रश्नपत्रों के लिए भी कोड निर्गत होंगे।
बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. एसके जोशी, कुलसचिव डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. भाष्कर चौधरी, विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, वित्त नियंत्रक हेमेंद्र प्रकाश गंगवार, परिसर निदेशक प्रो. नीरज तिवारी, प्रो. पुष्पा अवस्थी, प्रो. वीआर ढौडियाल, प्रो. केसी जोशी, प्रो. एके पंत, डॉ. आरके तिवारी, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. डीके तिवारी, डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. संजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. सोनू द्विवेदी, डॉ. दीपक कुमार तिवारी, डॉ. रंजना शाह, क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान, डॉ. ललित चंद्र जोशी, विपिन जोशी, देवेंद्र पोखरिया, विनीत काण्डपाल, गोविंद आदि कई लोग मौजूद रहे।
बैठक में ये निर्णय हुए प्रमुख
— कुमाऊं विवि नैनीताल द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के अनुरूप ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।
— एसएसजे विवि की आगामी परीक्षा की तिथि 16 अप्रैल, 2021 होगी।
— मुख्य परीक्षा में प्रश्नपत्र की समयावधि 3 घण्टे के स्थान पर 2 घंटे होगी।
— हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य एवं संस्कृत साहित्य के प्रश्नपत्र में आवश्यकतानुसार व्याख्या पर आधारित प्रश्नों का समावेश होगा।
— शैक्षिक सत्र 2021-23 के लिए एमएड, बीएड की प्रवेश परीक्षा 16 मई, 2021 तथा एलएलबी एवं एलएलएम की प्रवेश परीक्षा तिथि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द घोषित की जायेगी।
— जिसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विपिन चंद्र जोशी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *