बागेश्वर की मीनू जोशी ने 98.99% अंकों के साथ पास की UGC NET परीक्षा

पूर्व सैनिक की बेटी ने कमाया नाम, वाहवाही सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर| उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की चौरासी गांव निवासी मीनू जोशी ने यूजीसी नेट (UGC…

बागेश्वर की मीनू जोशी ने 98.99% अंकों के साथ पास की UGC NET परीक्षा

पूर्व सैनिक की बेटी ने कमाया नाम, वाहवाही

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर| उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की चौरासी गांव निवासी मीनू जोशी ने यूजीसी नेट (UGC NET Exam) 98.99 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया है। बचपन से मेधावी मीनू (Meenu Joshi) इस वक्त डीएसबी कैंपस नैनीताल से पीएचडी कर रहीं हैं। मीनू जोशी के पिता पूरन जोशी पूर्व सैनिक तथा माता विमला जोशी गृहिणी हैं।

मीनू ने केंद्रीय विद्यालय से हाईस्कूल और इंटर पास किया

मीनू जोशी ने हाईस्कूल वर्ष 2012 और इंटर वर्ष 2014 में केंद्रीय विद्यालय पोर्ट विलियम कोलकाता से पास किया। बीकॉम 2017, बीएड 2020, एमकॉम 2021 बागेश्वर महाविद्यालय से पास किया। मीनू ने बताया की उनकी माता-पिता, भाई-बहन के अलावा अध्यापक डॉ. अतुल जोशी व अन्य वाणिज्य विभाग के शिक्षकों के आशीर्वाद से उन्होंने यह मुकाम पाया है।

डीएसबी परिसर नैनीताल से पीएचडी कर रहीं मीनू जोशी

बता दें कि, वाणिज्य संकाय डीएसबी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विगत वर्षों की परंपरा को कायम रखा। वाणिज्य विभाग के विद्यार्थी विगत कई वर्षों से हर वर्ष कोई न कोई नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करते आ रहे हैं। यहां से नेट परीक्षा तथा पीएचडी कर सैकड़ों विद्यार्थी प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत है।

मीनू को मिल रहीं शुभकामनाएं

मीनू जोशी वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी की दिशा निर्देशन में शोध कार्य कर रहीं है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. जीवन उपाध्याय, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, पूजा जोशी, शोध छात्र आस्था अधिकारी, पंकज भट्ट, सुबीया नाज, प्रीति, रितिशा शर्मा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनिल ढैला, घनश्याम पालीवाल, राधा देवी तथा विशन चंद्र ने मीनू को शुभकामनाएं दीं हैं।

मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ने पर कुत्ते के खिलाफ FIR दर्ज – वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *