👉 ईओ ने जूस पिलकार आंदोलन स्थल से उठाया
👉 स्लाटर हाउस खुलने तक बनी रहेगी यथास्थिति
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर पालिका के खिलाफ मीट-मांस विक्रेताओं ने क्रमिक अनशन समाप्त हो गया है। अनशन पर बैठे लोगों को नगर पालिका के ईओ हयात सिंह परिहार ने जूस पिलाया और आंदोलन स्थल से उठाया। जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
मालूम हो कि दो दिसंबर को नगर पालिकाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हुआ। उसी दिन जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रशासक के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने पालिका को निर्देश दिए कि मीट मार्केट से बाहर कोई भी मीट व मांस नहीं बेचेगा। इसके बाद पालिका ने नोटिस देकर बाहर चल रही दुकानों को बंद कर दिया। इसके खिलाफ मीट बिक्रेताओं ने अनशन शुरू कर दिया। शनिवार को रमेश कोहली और प्रकाश अनशन पर बैठे। दिनभर आंदोलन का दौर जारी रहा। देर शाम नगर पालिका के ईओ परिहार, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण आदि आंदोलन स्थल पर पहुंचे। एक घंटे की लंबी वार्ता के बाद व्यापारी मान गए। उन्हें जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
उन्होंने कहा कि जब तक स्लाटर हाउस नहीं खुल जाता तब तक यथास्थिति बनी रहेगी। पालिका के नियमों का सभी को पालन करना होगा। व्यापारियों ने कहा कि यदि उनके साथ नाइंशाफी हुई तो वह दोबारा अनशन करेंगे। वार्ता में कवि जोशी अध्यक्ष नगर व्यापार संघ बागेश्वर,अनिल कार्की जिला महामंत्री व्यापार संघ,जगदीश कार्की, हेम जोशी, पुष्कर किरमोलिया, राहुल साह, सोनू चौधरी, हिमाशु पांडे, राजू वर्मा, सुनील कुमार, प्रमोद ग्वासाकोटि, विक्की साह, कमल किशोर, प्रदीप चंदोला आदि मौजूद थे।