अल्मोड़ा वॉरियर्स एवं गरुड़ाबांज की टीमों के नाम रहे मुकाबले

✍️ विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के किक्रेट टूर्नामेंट सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के तहत यहां चल रहे क्रिकेट…

अल्मोड़ा वॉरियर्स एवं गरुड़ाबांज की टीमों के नाम रहे मुकाबले

✍️ विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के किक्रेट टूर्नामेंट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के तहत यहां चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज 12वें रोज दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच अल्मोड़ा वॉरियर्स की टीम तथा दूसरा मैच गरुड़ाबांज की टीम ने जीता।

पहले मैच का क्वालीफायर-1 का मैच विक्टोरिया और अल्मोड़ा वॉरियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर विक्टोरिया की टीम ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर खेलकर विक्टोरिया की टीम सभी विकेट खोकर 138 रन बना पाई। विक्टोरिया की तरफ से हिमांशु नेगी ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा वॉरियर्स की टीम ने 17.3 ओवर में 05 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर किया। अल्मोड़ा वॉरियर्स की तरफ से निखिलेश बिष्ट ने सर्वाधित 59 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि के रुप में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा के मैन ऑफ़ द मैच को इनाम प्रदान किया।

दूसरा एलिमिनेटर मैच गरूड़ाबांज और शिव शक्ति के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गरूड़ाबांज की टीम ने फील्डिंग का फैसला लिया। 20 ओवर में शिव शक्ति ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। शिव शक्ति की तरफ से कमल बिष्ट ने सर्वाधित 59 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गरूड़ाबांज की टीम ने रोमांचिक तरीके से लक्ष्य का पीछा किया और 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर गरूड़ाबांज टीम ने लक्ष्य हासिल करते हुए दूसरे क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया। इस मैच में संदीप गोस्वामी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने मैन ऑफ द मैच संदीप गोस्वामी को पुरस्कार प्रदान किया। आज स्कोरर की भूमिका में मयंक और अभय अधिकारी तथा अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी ने निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *