✍️ पुलिस के सघन अभियान से मचा हड़कंप, 93 चालान हुए
✍️ 04 मकान मालिकों के 10—10 हजार रुपये के चालान कटे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ इनदिनों पुलिस अभियान छेड़े हुए है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के के सख्त निर्देशों के तहत सघन चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। इसी सिलसिले में 93 चालान हुए। दूसरी ओर किरायेदारों का सत्यापन चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होने लगी है। आपराधिक तत्व, संदिग्ध वाहन, नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा गया है। पुलिस ने ऐसे 93 लोगों के चालान किए हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को शत प्रतिशत सत्यापन कराया जा रहा है। मकान मालिक भी किरायेदार को बिना सत्यापन के कमरा नहीं दे सकते हैं। ऐसा होने पर उन पर भी कार्रवाई होगी। उधर कपकोट पुलिस ने 4 मकान मालिकों के किरायेदारों के सत्यापन ना किये जाने पर 10-10 हजार रुपये के चालान काटे। पुलिस ने एक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। सत्यापन नही कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।