सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा के द्वाराहाट में फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी करने के चर्चित मामले का मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि इस मामले में एक आरोपी सीएससी संचालक पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
मामला गत वर्ष का है। द्वाराहाट में लोगों को फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र जारी करने का गंभीर मामला प्रकाश में आया। मामले पर 4 दिसंबर, 2020 को तहसीलदार सतीश चन्द्र बर्थवाल ने थाना द्वाराहाट में तहरीर दी। पुलिस ने थाना द्वाराहाट में सीएससी संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 419 व 120बी भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गहनता से छानबीन की और पूर्व में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सीएससी संचालक अखिलेश सिंह रौतेला पुत्र भूपेन्द्र सिंह, निवासी शीतलापुष्कर वार्ड द्वाराहाट को गिरफ्तार कर लिया था। मगर इस फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था। मामले की विवेचना द्वाराहाट के प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव जोशी द्वारा की गई। लगातार प्रयास और पूर्व में गिरफ्तार आरोपी के बयान व पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मास्टर माइंड का पता लगा लिया और अब मास्टर माइंड रेवाधर जोशी पुत्र माधवानन्द जोशी, निवासी ग्राम घघलोड़ी, थाना द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा को उक्त धाराओं में गिरफ्तार कर कर लिया।
ALMORA NEWS: द्वाराहाट में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के प्रकरण का मास्टर माइंड पुलिस ने दबोचा, सीएससी संचालक पहले ही हो चुका गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद अल्मोड़ा के द्वाराहाट में फर्जी आय प्रमाण पत्र जारी करने के चर्चित मामले का मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि…