👉 लंबे समय से एक ही जगह जमे अधिकारियों व कार्मिकों के अन्यत्र स्थानान्तरण की कार्रवाई
👉 भारत सरकार की परफॉरमेन्स ग्रेडिंग में पिछड़ा उत्तराखंड
देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर लंबे समय से एक ही स्थान पर (03 सालों से अधिक) तैनात अधिकारियों व कार्मिकों के अन्यत्र तबादलों की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। इस हेतु संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन व निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिये हैं। परफॉरमेन्स ग्रेडिंग (Performance Grading) में उत्तराखंड के पिछड़ने के चलते यह निर्णय लिया गया है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आदेश
उल्लेखनीय है कि गत माह शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सचिव रविनाथ रामन को भेजे पत्र में कहा था कि गत 12 नवम्बर, 2022 को विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी। जिसमें भारत सरकार की परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स (Performance Grading Index 2022) की आख्या पर विस्तृत चर्चा की गयी। परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स की आख्या अनुसार, राज्य का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। यह उत्तराखंड के लिए चिंताजनक है। अतएव परफॉरमेन्स ग्रेडिंग इंडेक्स में सुधार हेतु ठोस कार्यवाही अमल में लायें। साथ ही लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों व कार्मिकों को शीघ्र ही अन्यत्र स्थानों पर तैनात किये जाने हेतु कार्यवाही करें।
अपर निदेशक ने जारी किया आदेश
शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। अब अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड ने एक अति महत्वपूर्ण पत्र शिक्षा विभाग से जुड़े निदेशक, अपर निदेशक व अपर सचिव को जारी किया है। जिसमें कहा गया है विभाग में लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों व कार्मिकों को अन्यत्र तैनात किये जाने हेतु सुस्पष्ट प्रस्ताव/आख्या अविलम्ब शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश हैं।
पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के समस्त अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालय व विद्यालयों में 03 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों व कार्मिकों की सूचना निम्न निर्धारित प्रारूप पर तत्काल निदेशालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिसमें 03 वर्ष से अधिक अवधि से एक ही कार्यालय या विद्यालय में कार्य करने वाले कार्मिक का नाम व अन्य विवरण भेजे जाने हैं।
अधिकारियों, कार्मिकों की अन्यत्र तैनाती का बनेगा प्रस्ताव
ज्ञात रहे कि गत 23 नवंबर को भी संयुक्त सचिव उत्तराखण्ड शासन प्रदीप जोशी ने भी निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड (देहरादून) बेसिक शिक्षा अनुभाग-1 को भी इस आशय का एक पत्र भेजा था। उन्होंने एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों व कार्मिकों को शीघ्र ही अन्यत्र स्थानों पर तैनात किये जाने हेतु सुस्पष्ट प्रस्ताव अविलम्ब शासन को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था।
देखिये आदेश पत्र –