— तैयारी में जिला प्रशासन, क्षेत्र के प्रधानों के साथ हुई मंत्रणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोसी नदी पुनर्जनन अभियान के तहत आगामी 15 अक्टूबर 2022 को जिला प्रशासन द्वारा कोसी नदी में वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित करने जा रहा है। इसी क्रम में विकास भवन सभागार में कोसी नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों के समस्त प्रधानों की जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई। जिसमें प्रधानों को अभियान का महत्व व लाभ समझाते हुए इसमें सहयोग की अपेक्षा की गई।
जिला विकास अधिकारी श्री तिवारी ने उपस्थित प्रधानों को स्वच्छता अभियान की विस्तृत जानकारी दी औरआगामी 15 अक्टूबर को संचालित होने वाले स्वच्छता अभियान में अपने अपने क्षेत्र से बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कराने तथा पूर्ण मनोयोग से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। जिला विकास अधिकारी ने अपेक्षा की कि इस अभियान को उत्सव के रूप में मनाया जाए। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम प्रधान इसके लिए 14 अक्टूबर को अपने ग्रामवासियों को जागरूक करेंगे तथा अपने ग्राम पंचायत के चिन्हित क्षेत्र में नामित सेक्टर ऑफिसर को सहयोग प्रदान करेंगे।
स्वच्छता के लिए गांव मे उपलब्ध संसाधन को उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया गया। संबंधित ग्राम प्रधान स्वच्छता मद एवं प्रशासनिक मद मे उपलब्ध धनराशि का सहयोग भी प्रदान करेंगे। बैठक में जोन और सेक्टर की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी जीएस अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी आरएस कनवाल, कोसी नदी परियोजना समन्वयक शिवेंद्र प्रताप सिंह, सहित क्षेत्र के ग्राम विकास तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।