लालकुआं । केंद्र सरकार के कृषि कानून को वापस लेने और दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन एसंसद सत्र स्थगित करने से नाराज आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं मसाल जलाकर विरोध जताया ।
जहां प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर लालकुआं विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार रोड
बिंदुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर मशाल जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि तीन किसान विरोधी कानून लाकर केंद्र सरकार ने किसनों की आजीविका पर क्रूर हमला किया है।
उन्होंने कहा कि इन तीन कानूनों से किसनों को नहीं, पूंजीपतियों को लाभ होगा। उन्होंने कि दोनों सदनों में भारी विरोध के बाजूद केंद्र सरकार ने लोकतं का गला घोंटकर कानून को लाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद सत्र स्थगित कर देश के किसानों साथ बहुत धोखा किया है उन्होंने तीनों किसी कानून को वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द ही नये कृषि कानून को वापस नहीं लेती है तो उनका यहा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
इस मौके पर युवा जिला महा सचिव प्रदीप नेगी, जिला महामंत्री भुवन पांडे, सूरज राय, सागर कुमार ,मोहन कुडाई, पुष्कर दानू,गोविंद दानू,राजा धामी, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लालकुआं ब्रेकिंग: कृषि बिलों के खिलाफ युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
लालकुआं । केंद्र सरकार के कृषि कानून को वापस लेने और दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन एसंसद सत्र स्थगित करने से…