बागेश्वर। अगर आप अपनी बहन, रिश्तेदार या फिर किसी महिला मित्र के साथ किसी काम से घर से बाहर निकल रहें हैं तो थोड़ा सावधान हो जाये। बागेश्वर नगर के आस पास अराजक तत्वो की भीड़ आपको घेर कर हमला कर सकती है और संस्कृति के नाम पर आपको इतना जलील किया जायेगा कि आप पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से भी घबरायेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कपकोट से एक युवक और युवती अपनी कार से दफौट क्षेत्र में आये थे। नया स्थान होने के कारण वे रास्ता भटक गये और वहां से सीधे गुरना पहुंच गये। वहां पहुंच उन्होंने देखा कि कुछ युवक रोड पर खडे हैं तो पता पूछना बेहतर समझा। तभी युवकों ने उनसे गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उन्होंने भाग कर वापिस आना बेहतर समझा। तभी कुछ युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। अराजक युवकों ने अपने दफौट क्षेत्र के साथियो को फ़ोन कर गाड़ी रुकवाने को कहा। लेकिन युवक युवती तेजी से आगे निकल गये। बौखलाए युवक और ज्यादा आग बबूले हो गए। उन्होंने फिर पीछा किया और मालता क्षेत्र में उन्हें रोक लिया।
यहां पर भीड़ ने लडके की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब उन्होंने ने लड़की से भी बुरी तरीके से मारपीट शुरू कर दी। ये सब हुआ पुलिस लाइन के पास, पुलिस के नाक के नीचे दिनदहाड़े एक लड़की से मारपीट व अभद्रता आज दिन भर नगर में चर्चा का विषय बना रहा। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है। वे किसी रिश्तेदार के वहां जा रहे थे। इतना डर गये की जैसे तैसे गिड़गिड़ा कर हमलावर भीड़ से अपनी जान बचाते हुए वहां से निकल गये।लड़का लड़की मामा भांजी बताये जा रहें हैं । वहीं कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है। ना ही कोई मामला दर्ज हुआ है। इस घटनाक्रम की विडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं।
बागेश्वर न्यूज : भीड़ के बीच फंस गये मामा-भान्जी, लोगों ने धुन डाला, पुलिस को खबर नहीं, फोटो वीडियो हो रहे वायरल
बागेश्वर। अगर आप अपनी बहन, रिश्तेदार या फिर किसी महिला मित्र के साथ किसी काम से घर से बाहर निकल रहें हैं तो थोड़ा सावधान…