किच्छा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वयं सुरक्षा अभियान के पदाधिकारियों ने शहीद देवबहादुर की माता लक्ष्मी को उनके आवास ग्राम-गौरीकला, किच्छा में जाकर सम्मानित किया। शहीद देव बहादुर की माता लक्ष्मी एवं उनके पिता शेरबहादुर अपने बेटे की शहादत पर गर्व महसूस कर रहे थे। उनका बेटा मात्र 24 साल की उम्र में देश की रक्षा करते हुए वर्ष 2020 में शहीद हो गया। शहीद का परिवार इस अवसर पर भावुक हो गया था। अभियान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने देश की जनता से अपील की, हम सभी भारतवासियों को इस प्रकार के जो भी विभिन्न दिवस आते है। इन अवसरों पर सैनिकों के परिवारों के घरों पर जाकर परिवार के सदस्यों का सम्मान करना चाहिए और समाज में जो भी अच्छा कार्य कर रहे हैं। उनका भी सम्मान करना हम सब भारतवासियों का कर्तव्य है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित करते हुए कहा की इस अवसर पर शहीद देव बहादुर की माता लक्ष्मी का दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता जिन्होंने देश की रक्षा की खातिर अपने बेटे को सरहद पर भेजा और वीरगति को प्राप्त हो गया। पाण्डेय ने कहा कि वह अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं कि शहीद की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। अभियान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने सम्मान पत्र देकर माता को सम्मानित किया, साथ ही साथ सम्मान के रूप में तुलसी पौध, साल और श्रीमदभागवतगीता भेंट की गयी। इस अवसर पर शहीद के पिता शेर बहादुर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से की गई घोषणाओं में से कुछ घोषणाएं तो पूरी हो गई है किंतु अभी भी कुछ अधूरी है, जिस पर अभियान के पदाधिकारियों ने शहीद के परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा की गई घोषणाओं की पूर्ति के लिए सरकार से संपर्क करेंगे। इस अवसर पर स्वयं सुरक्षा अभियान के अन्य पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, प्रभाकर जोशी, जितेंद्र कुमार सिंह, तुमुल श्रीवास्तव, शशिकांत मिश्रा एवं शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
किच्छा न्यूज : स्वयं सुरक्षा अभियान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहीद देव बहादुर की माता को किया सम्मानित
किच्छा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वयं सुरक्षा अभियान के पदाधिकारियों ने शहीद देवबहादुर की माता लक्ष्मी को उनके आवास ग्राम-गौरीकला, किच्छा में जाकर सम्मानित किया।…