HaridwarReligionUttarakhand

महाकुंभ 2021 : पंचायती अखाड़े की भव्य पेशवाई, हर हर महादेव के जयघोष से गूंजी हर की नगरी


हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की भव्य पेशवाई सोमवार को दक्षेश्वर महादेव मंदिर से हर हर महादेव का जयघोष एंव वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निकली।
पेशवाई के श्रीयंत्र मंदिर, देशरक्षक तिराहा होकर कनखल थाना तिराहे पहुंचने पर मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल आदि ने अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी महाराज, संतोष पुरी महाराज, स्वामी कमलपुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज, स्वामी आनंद चैतन्य सरस्वती जी महाराज, स्वामी प्रेमानंद पुरी जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद पुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद गिरि महाराज, स्वामी 1008 महामंडलेश्वर देवेन्द्रानंद गिरि जी महाराज, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी भूपेन्द्र गिरि जी महाराज, साध्वी संतोषपुरी गीता भागवत जी महाराज सहित अन्य साधु सन्यासियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर आशीर्वाद लिया।
पेशवाई में हाथी, घोड़े पर बैठे साधु सन्यासियों का दर्शन कर लोग आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। रमता पंच परमेश्वरों की झांकी के अलावा गढ़वाली, कुमांऊनी थीम पर आधारित सांस्कृतिक झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र थीं।
स्वागत करने वालों में अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी किशन चंद नेगी, पुलिस उपाधीक्षक अखाड़ा प्रबोध घिल्डियाल, सीओ प्रकाश देवली आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती